City Post Live
NEWS 24x7

केंद्र सरकार ने अगर हमारी माँगो को पूरा किया तो सवर्ण समाज का साथ मिलेगा- भागवत शर्मा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

केंद्र सरकार ने अगर हमारी माँगो को पूरा किया तो सवर्ण समाज का साथ मिलेगा- भागवत शर्मा

सिटी पोस्ट लाइवः सवर्ण सेना के राष्ट्रीय संयोजक भागवत शर्मा ने कहा है कि सवर्ण सेना के माध्यम से हम युवाओं ने गरीब सवर्णो की लड़ाई सदैव लड़ी है जिसका परिणाम है कि केंद्र सरकार ने हमारे आंदोलन से प्रभावित होकर 10% आरक्षण देने का काम किया है लेकिन इस 10 प्रतिशत आरक्षण में बहुत सारी खामियां हैं. भागवत शर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं में गरीब सवर्णों को उम्र सीमा में छूट नहीं दी गयी है और ना ही सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को BPSC, UPSC के परीक्षा में पिटी पास करने पे को एक लाख एवं पचास हजार का जो प्रोत्साहन राशि दी जाती है उसका लाभ हम EWS कटैगरी के सवर्ण छात्रों को इसका लाभ नहीं मिलता।

भागवत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट के लिए राज्यसभा सांसद डॉ CP ठाकुर, एमएलसी सचिदानन्द रॉय एवं बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार को सवर्ण सेना के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा था और सवर्ण छात्रों की माँग को सदन में उठाने के लिए निवेदन किया था, जनप्रतिनिधियों के तरफ से भी आश्वासन मिला था कि हम सवर्ण सेना की मांगों को ऊपर तक उठाने का काम करेंगे,

भागवत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में गरीब सवर्ण समाज के छात्रों को उम्र सिमा में छूट कि आवस्यकता है अगर केंद्र सरकार हमारी माँगो को पूरा करती है तब “सवर्ण सेना” का साथ मिलेगा. ज्ञापन सौंपने में सवर्ण सेना के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय संयोजक भागवत शर्मा, अमित विक्रम, आशीष रंजन, मोनू शर्मा, श्रीनिधि रंजन, कौशल सिंह राजपूत, आशीष मिश्रा हिमांशु शर्मा मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.