City Post Live
NEWS 24x7

“उपेन्द्र कुशवाहा अगर महागठबंधन में गये तो उनके साथ कोई नहीं होगा”- ललन पासवान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :रालोसपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो चुकी है.  रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में हुई बैठक में भी उपेन्द्र कुशवाहा कोई बड़ा फैसला नहीं ले पाए. वहीँ उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के कयासों के बीच आरएलएसपी विधायक ललन पासवान ने बड़ा बयान दिया है. ललन पासवान ने कहा कि -“अगर वो एनडीए का साथ छोड़ते हैं तो उनके साथ कोई नहीं होगा.”

 

 

इसके साथ ही ललन पासवान ने कहा कि -“अगर उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में जाने की सोच रहे हैं तो वो उनका फैसला हो सकता है.” उन्होंने कहा कि -“अगर कुशवाहा महागठबंधन में जाते हैं तो पूरा कुशवाहा समाज उनके खिलाफ हो जाएगा. हम महागठबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रहे हैं ऐसे में उनके साथ जाने की सोच भी नहीं सकते हैं.” बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच उपेंद्र कुशवाहा फिर खाली हाथ लौट आए. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में आज कहा कि मुझे बर्बाद करने की पूरी कोशिश हो रही है. मेरे खिलाफ साजिश के तहत काम किया जा रहा है. कोशिश हो रही है कि कैसे रालोसपा को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचे.”

 

 

वही आज उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को 30 नवम्बर तक सीटों के बारे में फाइनल फैसला ले लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ये आखिर डेडलाइन है.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के भूपेंद्र यादव के साथ हुई बैठक में उन्हें जीतनी सीटों का ऑफर दिया गया है, वह स्वीकार नहीं है.कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से बीजेपी के द्वारा दिए गए ऑफर को नामंजूर कर दिया गया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि कईबार फोन पर बातचीत कर वो अमित शाह से मिलने गए लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अब उनकी तरफ से बीजेपी के किसी नेता से सीटों को लेकर बातचीत करने की पहल नहीं की जायेगी. बीजेपी के नेता पहल करेगें तो बात करेगें. लेकिन खुद बातचीत की पहल नहीं करेगें. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वो केवल प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश करेगें.

यह भी पढ़ें – “उपेन्द्र कुशवाहा अगर महागठबंधन में गये तो उनके साथ कोई नहीं होगा”- ललन पासवान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.