सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई राजनितिक दल के नेता प्रचार-प्रसार द्वारा जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहे हैं तो वहीँ कुछ लोग सरकार के काम से नाखुश हो कर वोट देने से बहिष्कार कर दिया है. ऐसा ही मामला मनेर के इस्लामगंज गाँव से आया है जहाँ लोग ‘रोड नहीं तो वोट नहीं, जब रोड होगा तब वोट होगा’ के नारे लगा कर वोट का बहिष्कार किया है.
इस्लामगंज की महिला का कहना है कि, उन्होंने 1982 से ही उस गाँव में आज तक रोड देखा ही नहीं. उन सभी को अपने बच्चे के भविष्य की भी चिंता सताती है क्योंकि रोड ना होने की वजह से उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और पुरे रास्ते में सिर्फ कीचड़ होने की वजह से बच्चों के फिसल कर गिरने और किसी तरह की घटना होने की आशंका लगी रहती है.
वहीँ गाँव की लड़कियों का भी कहना है कि उन्होंने अपने गाँव में आज तक कभी रोड देखा ही नहीं और आने जाने की भी व्यवस्था नहीं है. अगर उन्हें बाहर निकलना होता है तो कीचड़ और गन्दगी में से ही होकर जाना पड़ता है. वर्षा के समय में स्थिति और भी बिगड़ जाती है और वह अपने स्कूल भी नहीं जा पाती है. उस गाँव में कीचड़ के कारण घटनाएं हो चुकी हैं.
इस्लामगंज के लोगों ने जमकर सरकार का विरोध करते हुए वोटों का बहिष्कार किया है. गाँव के लोगों ने पोस्टर बनवा कर विधानसभा चुनाव 2020 का बहिष्कार करने के नारे के साथ ही ‘कोई भी राजनितिक पार्टी वोट मांग कर स्वयं को शर्मिंदा ना करें’ की बात कही. इससे साफ़ है कि जब तक सरकार रोड नहीं बनाएगी तब तक इस्लामगंज को लोग वोट नहीं देंगे.
Comments are closed.