सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट और उसके बाद चाचा भतीजा के बीच चल रही जंग को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. एलजेपी पर कब्जे को लेकर चाचा-भतीजे की लड़ाई के बीच अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह चाचा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. एलजेपी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के पक्ष में आरसीपी सिंह खुलकर सामने आ गये हैं. एलजेपी में विवाद सामने आने के बाद चिराग पासवान ने अपने आप को शेर का बेटा कहा था. उन्होंने अपने विरोधियों को यह चेतावनी दी थी कि वह डरने वाले नहीं क्योंकि वह रामविलास पासवान यानी एक शेर के बेटे हैं. चिराग पासवान के इसी बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान अगर शेर के बेटे हैं तो पशुपति पारस भी उसी शेर के भाई हैं.
आरसिपी सिंह ने कहा कि चिराग पासवान ने पहले कहा कि वह शेर के बेटा हैं और कल कह दिया मैं अनाथ हूं. हिंदुस्तान में मैंने कभी नहीं सुना कि शेर भी अनाथ हो सकता है. दरअसल चर्चा इस बात की हो रही थी कि क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के साथ-साथ लोक जनशक्ति पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी शामिल होंगे. आरसीपी सिंह ने यह कह कर बात को टाल दिया कि इसका विशेषाधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है. हालांकि, इसी बहाने वे चिराग पासवान पर निशाना साधना नहीं भूले. आरसीपी सिंह ने पशुपति पारस को शेर का दर्जा देते हुए कहा कि अगर चिराग शेर के बेटे हैं तो पशुपति पारस भी शेर हैं क्योंकि वह उसी शेर रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं.
Comments are closed.