ओडिशा में फोनी तूफान से भारी तबाही, यूपी, बिहार और बंगाल पर भी मंडराया खतरा
सिटी पोस्ट लाइव : चक्रवाती तूफान फानी ने आज शुक्रवार को ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। पूरे राज्य में तेज बारिश और तेज हवाएं 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। ओडिशा में नौसेना अलर्ट पर है और राहत एंव बचाव कार्य पूरी तरह जारी है।फानी तूफान से मची इस तबाही में कई इलाको में जहाँ पेड़ उखड़ गए हैं वहीँ पुरी और भुवनेश्वर सहित कई जगहों पर घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक फानी तूफान अब उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर बढ़ रहा है।
वैसे मौसम वैज्ञानिकों की सूझ-बूझ से, तूफान से निपटने के लिए प्रशासन ने पहले ही कई तरह की तैयारियां कर ली थी। बेहद दुःखद बात यह है कि तेज हवाओं के चलते पेड़ गिरने से गौरखपुर में एक सिपाही की मौत हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फानी के उत्तर-पश्चिम यानि बिहार, यूपी और बंगाल की ओर बढ़ सकता है और शनिवार शाम तक यह चक्रवाती तूफान बांग्लादेश में प्रवेश कर सकता है। आपको बताना लाजिमी है कि चक्रवाती तूफान फानी का असर पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है ।बंगाल के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है ।
कोलकाता मौसम विभाग के मुताबिक फानी कोलकाता से 370 किमी की दूरी पर स्थित है। आज शाम तक उसके बंगाल के तट से टकराने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक फानी से ओडिशा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे, यत्र-तत्र गिरे पड़े है। प्रशासन की तरफ से राहत बचाव कार्य जारी है। बता दें कि फानी के इस विकराल रूप को देखते हुए ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट को आधी रात और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को रात साढ़े नौ बजे से बंद कर दिया गया है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट जहाँ 24 घंटे तक बंद रहेगा वहीं कोलकाता एयरपोर्ट शुक्रवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। अभी जान-माल और संपत्ति नुकसान के आंशिक आंकड़े हमारे पास हैं। जैसे ही हमारे पास ज्यादे से ज्यादे जानकारी उपलब्ध होगी, हम उसे तुरन्त आपसभी से साझा करेंगे।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “एक्सक्लूसिव” रिपोर्ट
Comments are closed.