City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षक नियुक्ति में बड़ा पेंच, HRD मंत्री बोले- नहीं बढ़ेगी TET सर्टिफिकेट्स की वैधता

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शिक्षक नियुक्ति में बड़ा पेंच, HRD मंत्री बोले- नहीं बढ़ेगी TET सर्टिफिकेट्स की वैधता

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार की स्पष्टीकरण से बड़ा झटका लग सकता है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने सदन में कहा है कि एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार प्रमाण पत्र की वैधता 7 वर्षों तक निर्धारित है. उनके इस बयान से बिहार में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 2012 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को झटका लग सकता है. आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार सरकार ने 2012 में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता को 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया था. जिससे आगामी बहाली में उन लोगों को भी आवेदन करने का मौका मिल गया। वहीं अब केंद्रीय मंत्री के इस बयान से बिहार सरकार के इस फैसले पर रोक लग सकती है।

मतलब कि अब TET महत्वपूर्ण की मान्यता नहीं बढ़ाई जाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि NCTE के गाइडलाइन के मुताबिक वैधता 7 वर्षों तक ही सीमित रहेगी. बता दें कि हाल में ही बिहार सरकार ने TET सर्टिफिकेट्स की वैधता 2 साल बढ़ाने का निर्णय किया था. निशंक ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि NCTE के प्रावधान के अनुसार सर्टिफिकेट की मान्यता 7 साल की होती है और अभ्यर्थियों को फिर से TET उतीर्ण होना अनिवार्य है. बहरहाल शिक्षक बहाली के लिए तैयारी कर रही राज्य सरकार के लिए एक मुश्किल स्थिति सामने आ गई है और इसमें एक बार फिर पेंच फंस सकता है. बहरहाल पूरे मामले पर बिहार सरकार के निर्णय का इंतजार करना होगा.

बता दें कि शिक्षक बनने के लिए बिहार सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-STET) का आयोजन किया था जिसमें काफी संख्या में विद्यार्थी उतीर्ण हुए थें. इस परीक्षा का आयोजन बिहार सरकार ने 2011 वर्ष में किया था. जबकि इसका रिजल्ट 2012 में प्रकाशित हुआ था. बाद में सरकार ने बहाली की प्रकिया को इतना जटील रखा कि उतीर्ण अभ्यर्थियों का पांच चरणों की बहाली प्रकिया बीत जाने के बावजूद भी बहुत से अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं हो सका. इसके लिए टीईटी एवं एसटीईटी पास अभ्यर्थियों ने कई बार आन्दोलन भी किया. लेकिन उनका प्रयास असफल रहा. STET पास अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार एवं इसके संरक्षक आदित्य नारायण पाण्डेय ने कहा कि हमलोगों ने सर्टिफिकेट की वैधता बढ़ाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार से लेकर शिक्षा मंत्री तक से कई बार गुहार लगाई थी जिसका ही यह परिणाम है. इन्होने मीडियाकर्मियों से बात-चीत में कहा कि हमलोगों की लड़ाई सम्पूर्ण बहाली तक जारी रहेगी. बहाली के लिए हमलोगों को आश्वासन भी शिक्षा मंत्री से मिला है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.