City Post Live
NEWS 24x7

“देखियेगा कैसे कन्हैया कुमार नेता बनके तेजस्वी को ट्यूशन पढ़ायेगा”- निखिल आनंद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले कुछ दिनों से कन्हैया कुमार खूब सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. इस बीच, बिहार में कन्हैया की बढ़ती सक्रियता को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि -“आरजेडी और कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को राजनीति में स्थापित करने की ठेकेदारी ले ली है. नेता बनकर कन्हैया आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ट्यूशन पढाएंगे.”

 

https://twitter.com/NikhilAnand2007/status/1052545641929355265

निखिल आनंद ने कन्हैया कुमार पर हमला करते हुए कहा कि -“जेएनयू में देश के टुकड़े करने के नारे लगा बदनामी की पॉपुलरिटी ग्राफ में ऊपर चढ़े कन्हैया कुमार ने एम्स और बेगूसराय में भी गुंडागर्दी की है. कन्हैया का समर्थन करने वाले वामपंथी दल, आरजेडी और कांग्रेस के लोग और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव माफी मांगे.” गौरतलब है कि कन्हैया कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाने में ये मुकदमा कन्हैया और बजरंग दल समर्थकों के बीच मंगलवार शाम हुई हिंसक झड़प के बाद दर्ज कराया गया है.

 

वहीं, एक दिन पहले ही कन्हैया कुमार पर पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने बदसलूकी का आरोप लगाया था. वहां एआईएसएफ के नेता सुशील को देखने पहुंचे कन्हैया समर्थकों और गार्डों के बीच हाथापाई हो गई थी. एम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर अश्विनी पांडे ने कन्हैया और उनके समर्थकों के खिलाफ फुलवारी शरीफ थाने में केस दर्ज कराया है

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.