सिटी पोस्ट लाइव :भारत के फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में शनिवार देर रात से भर्ती हैं.महाराष्ट्र सरकार और अस्पताल की तरफ़ से बताया गया है कि दोनों की हालत स्थिर है. 77 साल के अमिताभ बच्चन जिन्हें महानायक भी कहा जाता है, ने शनिवार रात ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी.कुछ ही मिनट बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर कहा था कि वो भी जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. अमिताभ और अभिषेक दोनों ने अपने प्रशंसकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.
रविवार को नावावती अस्पताल और महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है. अभी अमिताभ की पत्नी और जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन और अभिषेक की पत्नी और प्रसिद्ध अभिनेत्री एशवर्या की जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.मुंबई नगर निगम ने अमिताभ बच्चन के घर के आसपास व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पर लोगों में जागरूकता फैलाने के मामले में सक्रिय रहे हैं. वो सरकार के विज्ञापनों समेत अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए भी लोगों से हाथ ठीक से धोने, घरों में रहने और मास्क पहने की अपील करते रहे हैं.
भारत की फ़िल्म इंडस्ट्री में महीनों से काम बंद था. हाल ही में शूटिंग शुरू हुई थी लेकिन 65 साल से ऊपर वाले उम्र के लोगों को शूटिंग से दूर ही रखा गया था. भारत में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है. यहां अब तक 820,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.दूसरी तरफ अनुपम खेर ने भी विडियो जारी कर अपनी माता और छोटे हाई के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी है.
Comments are closed.