City Post Live
NEWS 24x7

सुशील मोदी से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, दोनों हैं करोड़पति

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के रूप में बुधवार को नामांकन किया।इस दौरान उन्होंने जो संपत्ति का जो ब्योरा दिया है वो सामने आया है। नॉमिनेशन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के घटक दलों के कई नेता उपस्थित थे।

सुशील कुमार मोदी से अधिक धनी उनकी पत्नी हैं। राज्यसभा के लिए बुधवार को किये नामांकन के दौरान जमा शपथ-पत्र में सुशील मोदी ने अपनी और पत्नी की संपत्ति का ब्योरा दिया है। इस ब्योरे के अनुसार उनके पास कुल चल संपत्ति 1.42 करोड़ तथा उनकी पत्नी के पास 2.22 करोड़ की है।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में उनकी आय चार लाख तथा उनकी पत्नी की कमाई 13 लाख की रही। 68 वर्षीय सुशील मोदी के पास नकद 42500 तो पत्नी के पास 31200 है। उनके तथा पत्नी के पास कृषि तथा गैर कृषि योग्य कोई भूमि नहीं है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक आवासीय मकान है।

इस मकान में उनकी पत्नी का भी हिस्सा है। इस मकान की वर्तमान में कीमत करीब 29 लाख है। इस मकान को वर्ष 2009 में खरीदा गया था। सुशील मोदी के पास 105 ग्राम सोना तो उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है। सुशील मोदी 27 लाख के कर्जदार भी हैं।

बुधनार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नामांकन के बाद मोदी ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया कि उनपर सभी ने विश्वास कर यह अवसर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार, हम प्रमुख जीतन राम मांझी और वीआईपी के मुकेश सहनी सबका सहयोग मिला है।

मोदी ने तीन सेट में नामांकन किया है। हर सेट में कई विधायक प्रस्तावक बने हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई इस सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में गुरुवार यानी तीन दिसंबर तक नामांकन दाखिल होंगे। मतदान कराने की नौबत आई तो 14 दिसंबर को यह संपन्न होगा।

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग मोदी को बधाई देने आये हैं। इन्होंने बिहार की बड़ी सेवा की है। मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में ये देश की सेवा करेंगे। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग का लाभ बिहार को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.