तेजस्वी यादव के बंगले पर हाईकोर्ट आज सुना सकती है फैसला
सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों के चुनावी परिणामों को लेकर एक तरफ जहाँ देश में राजनीतिक हलचल तेज है. वहीं दूसरी तरफ बिहार का सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. वहीं तेजस्वी के बंगले के मुद्दे पर आज हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आ सकता है. आपको बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीती तेजस्वी के बंगले के इर्द-गिर्द घूम रही है. उनके बंगले को खाली कराने को लेकर बिहार सरकार का भवन मंत्रालय कई बार नोटिस दे चुका है.
परंतु तेजस्वी यादव इस मसले को खींचकर कोर्ट में चले गये हैं. वो बंगला खाली करना नहीं चाहते हैं. कुछ दिन पहले की घटना है जब बँगला को खाली कराने की लिए पुलिस की टीम भी बंगले पर गई थी.परंतु वहां मामला न्यायालय में चल रहा है का नोटिस चिपका हुआ देखकर बेरंग लौट गई थी. वहीं आज पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ए पी शाही की खंडपीठ तेजस्वी यादव की दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगी. बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार द्वारा तेजस्वी को आवंटित बंगले को खाली कराने का निर्देश दिए जाने को HC की सिंगल बेंच ने वैध फैसला बताया है. तेजस्वी यादव ने इसी आदेश के खिलाफ अपील दायर की थी.सुनवाई कल ही हाई कोर्ट में होनी थी परंतु किसी कारण वश यह सुनवाई कल नहीं हो सकी थी.
बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले 5, देशरत्न मार्ग को लेकर विवाद चल रहा है. पिछले साल आरजेडी के हाथों से बिहार में सत्ता जाने के बाद नीतीश सरकार के भवन निर्मान विभाग ने तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित बंगला खाली करने को कहा था . सरकार ने तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में 1, पोलो रोड का बंगला आवंटित किया. उस बंगले में फिलहाल उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रहते हैं. वहीं कुछ दिन पहले बंगले को खाली कराने गई टीम को बेरंग लौटना पड़ा था. जिसके बाद राजद नेताओं के द्वारा हंगामा भी किया गया था.
Comments are closed.