City Post Live
NEWS 24x7

पीएम के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में हेमंत सोरेन नहीं रख पाये बात, लिखेंगे पत्र

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत देशभर के कई राज्यों के मुख्यमंत्री से बातचीत की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग खत्म हो जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की तिथि और समय भारत सरकार द्वारा तय की जाती है और किन्हें अपनी बात रखने का माकौ मिलेगा,वह भी प्रधानमंत्री कार्यालय ही तय करता है, आज उन्हें बात रखने का मौका नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्रियों से कहा कि जिन मुख्यमंत्रियों को मौका नहीं मिल पाया, उनसे बाद में बात की जाएगी या वे लिखित रूप से भी बात रख सकते है।

इसलिए झारखंड सरकार ने भी अपनी बात को लिखित रूप से भारत सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री के साथ आज हुई बातचीत के संबंध में उन्होंने बताया कि बैठक में यही बात हुई कि मिलजुल कर संक्रमण से लड़ना है। उन्होंने कहा कि आज देश का कोई भी राज्य कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जांच को लेकर भारत सरकार की ओर से आदेश निर्गत किया जाता है, राज्य सरकार ही कार्य योजना बनाती है और अपनी तैयारी के अनुरूप सैंपल जांच करती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से सहयोग मिलती है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.