बिहार के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, आंधी और तूफान की भी आशंका, अलर्ट जारी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभान ने अनुमान जताया है आज रात बिहार के कई जिलों मे बारिश और आंधी तूफान आ सकता है। मौसम विभाग ने मुंगेर और भागलपुर जिले के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान में बताया गया है कि रात 2 बजे तक बिहार के इन दो जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बिहार में कई दिनों से धरती तप रही थी। अचानक नमी बढ़ने के कारण तेजी से बादल बने। ऊपरी लेयर में चल रही पश्चिमी हवा और नीचे चल रही पूर्वी हवा आपस में मिल गई। इस कारण तूफान की स्थिति बनी है।
Comments are closed.