पटना समेत इन जिलों में हो रही है भारी बारिश, वज्रपात का अलर्ट जारी.
मौसम विभाग ने कहा- अगले 48 घंटे रहें सेफ, मुसलाधार बारिश से बिहार में बाढ़, पटना में जल जमाव .
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार की रात से लगातार बारिश हो रही है.सोमवार की सुबह सात बजे अचानक अँधेरा छा गया.झमाझम बारिश शुरू हो गई.झमाझम मुसलाधार बारिश से बिहार में बाढ़ का संकट गहरा गया है.इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों तक उत्तर बिहार और नेपाल से सटे 11 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी.
नेपाल के तराई क्षेत्र और उत्तर पूर्वी बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पुर्णिया, किशनगंज और कटिहार में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात की मौसम विभाग ने आशंका जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि आज भी उत्तर बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती हैं, पूर्वी बिहार में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अगले 48 घंटे सावधानी और सुरक्षा बरतने की अपील की है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है.इधर पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार सहित कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश पश्चिम चंपारण के गौनाहा में हुई जहां 120 मिमी बारिश दर्जन की गई. उदय किशनगंज और बगहा में 90 मिमी, त्रिवेणीगंज में 80 मिमी, गौपालगंज में 60 मिमी, बहादुरगंज पूर्णिया और ढेंगराघाट में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई.सुबह से पटना में भी मुसलाधार बारिश होने से पटना में भी जल जमाव का संकट पैदा हो गया है.
Comments are closed.