पटना समेत 4 जिलों में आज फिर भारी बारिश का अलर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत तीन अन्य जिलों बेगूसराय, समस्तीपुर और खगड़िया के लोगों के लिए अभी राहत की खबर नहीं है.पहले से ही बाढ़ के पानी में घिरे लोगों की मुसीबत और बढनेवाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज ईन इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना, वैशाली, बेगूसराय और खगड़िया में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.जानकारी के अनुसार, पूर्वी-मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो तेजी से नीचे की ओर शिफ्ट हो रहा है. इससे कुछ जिलों में भारी और कहीं-कहीं आंशिक बारिश के आसार हैं.
पुनपुन नदी का जलस्तर सुरक्षा बांध के समीप पहुंच गया है. जाहिर है जलजमाव से परेशान पटना को पुनपुन की बाढ़ भी डरा रही है. बुधवार को नदी का रिंग बांध टूट गया, जिससे मुख्य बाजार में पानी घुस गया. हालांकि, प्रशासन की टीम मरम्मत कार्य में जुट गई थी.भारी बारिश के के कारण जलजमाव के संकट से जूझ रहे पटना शहर के कई इलाकों में अब भी पानी जमा है. राजेंद्रनगर, बाजार समिति और सैदपुर के कई इलाकों में पांचवें दिन भी पांच फीट तक पानी जमा है. पाटलिपुत्र कॉलोनी और राजीव नगर में भी तीन से चार फीट तक पानी है.
Comments are closed.