City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना.

प्रदेश में अगले दो दिनों तक मेघ गर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना समेत प्रदेश में अगले दो दिनों तक हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर राजस्थान व इसके आसपास बना हुआ है.इनके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान इन पांच जिलों भागलपुर, पूर्वी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा हो सकती है.

सोमवार को पटना समेत प्रदेश के किशनगंज, बांका, भागलपुर, दरभंगा, नवादा, गोपालगंज, कैमूर, सुपौल व सहरसा समेत अन्य स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.गौरतलब है कि सोमवार को पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई.बिजली चमकी और बादलों की गरज से लोग सहम उठे.आज मंगलवार को भी आसमान में बदल छाये हुए हैं.ठण्ड का अहसाश हो रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.