City Post Live
NEWS 24x7

पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, दुर्गापूजा में खलल.

बिहार में दुर्गा पूजा में बारिश ने डाली खलल, 5 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना,.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : दो साल बाद बिहार में धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा मनाई जा रही है.लेकिन भागलपुर, कटिहार समेत राज्य के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश ने रंग में भंग डाल दिया है.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन भी बारिश की संभावना बनी हुई है.आज नवमी और दशमी को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 अक्टूबर को बारिश होगी और तेज हवाएं चलेगी. तापमान में अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक भी गिरावट आ सकती है.

मानसून का समय खत्म होने के बाद भी बिहार में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अक्टूबर तक राज्य भर में बारिश होने के आसार हैं. तीन दिनों से बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी झारखंड होते हुए बिहार के सभी हिस्से में प्रवेश कर रही है.इसके प्रभाव से आज उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के सहरसा, बांका, जमुई, अररिया,खगड़िया, सुपौल सहित 12 जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी पूश्चिमी चंपारण, भागलपुर, बांका, मुंगेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

सोमवार को पटना में धूप के साथ ही झमाझम बारिश हुई.आज मंगलवार को अधिकांश हिस्से में बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. सामान्य तौर पर बिहार में 5 अक्टूबर से मानसून ख़त्म हो जाता है.लेकिन इस बार मानसून 6 अक्टूबर के बाद ही वापस जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.