City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में भारी बारिश-आकाशीय आकाशीय बिजली का अलर्ट.

6-7 दिन अच्छी बारिश की उम्मीद, बिजली के चमकने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. शनिवार को मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिजली के चमकने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है. बाकी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है.मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, शामिल हैं। विभाग ने इन जिलों के लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की है.

मौसम विभाग के डीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्र के अनुसार इस साल बिहार में मानसून की स्थिति अच्छी नहीं रही है. इस साल जुलाई और अगस्त में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी नहीं हुई है. लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह और खास कर सितंबर में मानसून ने अपनी गति पकड़ी जिसके वजह से अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. आने वाले 6 से 7 दिन बिहार में अच्छी बारिश की उम्मीद है.उन्होंने कहा कि बिहार में आज से अगले कुछ दिन तक ठीक-ठीक बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, दरभंगा, सुपौल सहित कई जगहों पर हल्की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.बिहार के कुछ जिलों में सूखे का संकट भी बना हुआ है.बारिश समय से नहीं होने की वजह से ज्यादातर किसान धन की रोपनी नहीं कर पाये हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.