बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी..
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है.मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दो दिन 14 जिलों के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार बिहार के 14 जिलों में आज जबरदस्त बारिश की आशंका है. प्रचंड बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
भारतीय मौसम विज्ञान केंद ने अपने इस अलर्ट में कहा है कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज दरभंगा, सुपौल, समस्तीपुर, अररिया, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज जिलों के 1 या 2 स्थानों पर 21 सेंटीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है. बिहार के पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर जिलों में 12 से 20 सेंटीमीटर वर्षा की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज दरभंगा, सुपौल, समस्तीपुर, अररिया, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज के जिलाधिकारियों ने विशेष निर्देश जारी किये हैं. साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मुंगेर, जमुई, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, अरबल, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जिलों में 28 को 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश एक दिन में हो सकती है.
Comments are closed.