City Post Live
NEWS 24x7

PM से लेकर CM तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत से मर्माहत, घर की बढाई गई सुरक्षा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की शान माने जानेवाले बिहारी एक्टर बॉलीवुड फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant SIngh Rajput) ने आज मुंबई में आत्महत्या कर ली.इस घटना की खबर मिलने के बाद सुशांत के पटना के राजीव नगर स्थित घर पर भीड़ जमा हो गयी.उनके घर आनेवाले लोगों की संख्या बहुत बढ़ गई है. एहतियात के तौर पर उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस समय उनके घर के बाहर एंटी राइट फोर्स (Anti Riot Force) तैनात की गयी है.

सुशांत की मौत की खबर मिलते ही बिहार के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने दुःख जताया है. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार के रहने वाले थे और उन्‍होंने अपने अभिनय की बदौलत फिल्‍म जगत में बड़ी पहचान बनायी थी. वे दर्शकों के बीच अत्‍यंत लोक‍प्रिय थे. उनका निधन हृदयविदारक घटना है. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे.जबकि पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने सुशांत के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्‍वना दी है. परिजनों से मिलने के बाद, पप्‍पू यादव ने कहा है कि सुशांत का जाना बिहार के युवा वर्ग के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्‍वनी कुमार चौबे कहा है कि बिहार के मूल निवासी बॉलीवुड के उभरते प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की दुखद खबर से आहत हूं.इसके अलावा लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान, आरजेडी के तेजस्‍वी यादव समेत तमाम लोगों ने बॉलीवुड एक्‍टर की मौत पर दु:ख जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्‍होंने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत… एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार परफॉकर्मेंस अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.’मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस घटना से बेहद मर्माहत हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.