पटना हाई कोर्ट में आज प्लास्टिक बैन के खिलाफ डाली गई याचिका पर होगी सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में प्लास्टिक बैन के खिलाफ आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. एक याचिका में प्लास्टिक बैन को चुनौती दी गई है. इस बार वन एवं पर्यावरण विभाग, नगर विकास विभाग और प्रदूषण बोर्ड ने 11 अगस्त 2018 को राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध के लिए अधिसूचना का ड्राफ्ट जारी किया था.
बता दें विभाग ने 30 दिनों का समय दिया था. इस दौरान लोगों के सुझाव और आपत्ति मांगी गई थी. इसमें कई लोगों ने पूर्ण प्रतिबंध तो कई ने 50 माइक्रोन से पतले पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया था. जो भी दावा और आपत्ति आई है उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर अधिसूचना जारी करनी थी. इससे पहले हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने शहरी इलाकों में 24 सितंबर से 50 माइक्रोन से पतले पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. हाईकोर्ट ने इसे देहात क्षेत्रों में भी लागू करने पर राय मांगी थी. इन्हीं बिंदुओं पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई है. जाहिर है सितंबर के बाद 13 दिसंबर को प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन के आसार थे. लेकिन अब 23 दिसंबर को यह आसार जमीन पर दिख सकते हैं.
23 दिसंबर से प्लास्टिक कैरी बैग का घरेलू और व्यावसायिक उपयोग, भंडारण, निर्माण और परिवहन नहीं किया जा सकेगा. प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर अलग-अलग जुर्माना का प्रावधान किया गया है. नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल को रोकने के लिए दस दिन सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें – बेटे तेजप्रताप यादव की राजनीतिक सक्रियता से खुश हैं लालू यादव
Comments are closed.