पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति की जमानत अर्जी पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने निचली अदालत से मांगी रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइवः पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की जमानत अर्जी पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई है। न्यायमूर्ति वीरेन्द्र कुमार की अवकाशकालीन पीठ ने सुनवाई करते हुए निचली अदालत से अब तक की ट्रायल अदयतन ि रपोर्ट मांगी है। पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के के पति चंद्रशेखर वर्मा आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद हैं। इस मामले पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से लोक अभियोजक अजय कुमार मिश्र ने चंद्रशेखर वर्मा की जमानत अर्जी का विरोध किया।
इसी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को हाईकोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सामने आने के बाद तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के ठिकानों पर सीबीआई में छापेमारी की थी। जिस दौरान पूर्व मंत्री के घर से कारतूस बरामद किए गए थे। इस बरामदगी को आधार बताते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
Comments are closed.