एक दिन में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-बिहार दूसरे देशों से बेहतर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण के फैलाव की खबरें बिहार से लगातार आ रही है. अबतक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 जा पहुंची है. वहीं आज एक दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. इनमें 10 मामले सिर्फ सिवान से आये हैं. बता दें सिवान बिहार का हॉट स्पॉट बन गया है जहां से अबतक कुल 20 मरीज सामने आ चुके हैं. बताते चलें सिवान जिला स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का गृह जिला है. स्वास्थ्य मंत्री के जिले में कोरोना ने तबाही मचा दिया है. इसपर उन्होंने कहा है कि जो आज मामले सामने आये हैं उनसे मैं भी हैरान हूँ.
एक दिन में कोरोना के इतने मामले अबतक नहीं आए हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य पूरी तरह सक्षम है. सिवान से आये मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने पंजुआर पंचायत और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया है साथ ही जो भी संक्रमित लोग हैं उनके सैम्पल लिए जा रहे हैं और बाहर से आये लोगों की भी लगातार जांच पड़ताल चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार में सैम्पल जांच की गति को बेहतर बताया और कहा कि जांच में कोई कमी नहीं है जितने भी सैम्पल कलेक्ट हो रहे हैं एक भी बैकलॉग नहीं रह रहा है.
मंगल पाण्डेय ने कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या पर कहा कि जब चायना, अमेरिका, इटली, ब्रिटेन जैसे देशों की स्थिति ऐसी हो सकती है तो उस मुकाबले में बिहार अभी बेहतर स्थिति में है. बताते चलें कि राज्य में अभी सिर्फ चार सेंटर पर सैम्पल जांच चल रही है जिसमें पीएमसीएच,आरएमआरआई, आईजीआईएमएस और डीएमसीएच में जांच हो पा रही है. यदि कहे कि जांच प्रक्रिया थोड़ी धीमी है तो गलत नहीं होगा. क्योंकि जो पिछले जांच रिपोर्ट मिले हैं वो 4 दिनों बाद. जिसकी रफ़्तार बढ़ाने की जरुरत है.
Comments are closed.