सिटी पोस्ट लाइव : पटना के दानापुर रेलमंडल के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर कामख्या से लोकमान्य तिलक जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। स्पेशल ट्रेन का इंजन सात बोगी को लेकर आगे निकल गया, जबकि बाकी की बोगियां पीछे रह गईं।
ट्रेन की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। मामले में रेलवे के अधिकारी रफा-दफा करने में जुट गये हैं। बिहटा और नेऊरा के बीच कामख्या से लोकमान्य तिलक के लिए जा रही ट्रेन नंबर- 02520 सुविधा स्पेशल सदिसोपुर स्टेशन के पास से दोपहर साढ़े तीन बजे गुजर रही थी। इसी समय ट्रेन की आठवीं बोगी का कपलिंग निकल गया। इससे ट्रेन दो भागों में अलग-अलग हो गयी।
पूरी तरह से एसी कोच वाले इस ट्रेन में अचानक जोर से आवाज होने पर यात्री डर गए। यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अचानक जोरदार आवाज सुन ट्रेन के चालक ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इसके बाद इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी गई।
बताया जा रहा है कि कामख्या एक्सप्रेस एलएचबी रैक है। इसमें कपलर का हैंडल होता है। कई बार हैंडल के साथ छेड़खानी होने पर इस तरह की घटनाएं होती हैं। पहले भी कई एलएचबी रैक के साथ ऐसा हो चुका है।
Comments are closed.