City Post Live
NEWS 24x7

एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा, उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे आधे उम्मीदवार दागी हैं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा, उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे आधे उम्मीदवार दागी हैं

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में पांच विधानसभा सीटों बेलहर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और नाथनगर के लिए उपचुनाव हो रहा है जबकि समस्तीपुर समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव में जितने उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं उनको लेकर एडीआर की एक रिपोर्ट आयी है जिसमें चैंकाने वाला खुलासा है। एडीआर और बिहार इलेक्शन वाॅच की रिपोर्ट के मुताबिक उपचुनाव के आधे उम्मीदवार दागी हैं। उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे 43 प्रत्यााशियों में से 21 के दामन पर दाग हैं।

14 प्रत्यााशियों पर तो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उप चुनाव में बेलहर विधान सभा क्षेत्र से चार, नाथनगर से 14, किशनगंज से आठ, सिमरी बख्तियारपुर से छह और दरौंदा से 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नाथनगर में सर्वाधिक नौ दागदार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से निर्दलीय राजीव यादव, अशोक कुमार, पवन कुमार साह, मंजर आलम, अभय कुमार, राजद की रबिया खातून, हम के अजय कुमार राय, राष्ट्रीय समता पार्टी के रंजन कुमार सिंह और सीपीआइ के सुधीर शर्मा पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दागदार प्रत्याशियों में दरौंदा दूसरे नंबर पर है।

दरौंदा से सात दागदार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से निर्दलीय व्यास सिंह, विजय कुशवाहा, संजय प्रजापति, शारदा रमण के साथ ही राजद के उमेश कुमार सिंह, जेडीयू के अजय कुमार सिंह और सीपीआइ- एमएल के जय शंकर पंडित के खिलाफ मामले दर्ज हैं। सिमरी बख्तियारपुर और किशनगंज से दो-दो दागी प्रत्याशी चुनाव में कूदे हुए हैं।

सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ रहे राजद के जफर आलम और अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के उमेश चंद भारती पर मामले दर्ज हैं। किशनगंज के निर्दलीय प्रत्याशी तसीरूद्दीन और हसम नजीर पर आपराधिक मामले हैं। बेलहर के राजद प्रत्याशी रामदेव यादव का दामन भी दागदार है।रिपोर्ट के अनुसार किशनगंज से चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह सर्वाधिक धनी हैं। इनकी कुल संपत्ति 19 करोड़, 19 लाख, 19 हजार 423 रुपये है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.