बच्चे की अपहरण के आधे घंटे बाद ही SSP मनु महाराज ने किया बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पटना पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए एक बच्चे के अपहरण के आधे घंटे के अन्दर ही उसे बरामद कर लिया है. पटना के रुपसपुर थाने को आज सुबह सूचना मिली कि दीघा से किसी बच्चे का अपहरणकर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी. पटना एसएसपी मनु महाराज ने खुद ही इस नाकेबंदी की कमान संभाली. इस दौरान सगुना मोड़ से बच्चे को बरामद कर लिया गया.
इसके साथ ही पुलिस ने जिस कार में अपहरण किया गया था वह भी दानापुर स्टेशन से बरामद कर लिया है. हालांकि मामला वास्तव में अपहरण का है या नहीं ये अभी जांच का विषय है. एसएसपी ने बताया कि -“दीघा के एक प्राइवेट स्कूल के छात्र सतीश कुमार का अपहरण कर अपराधी भाग रहे थे. इसकी सूचना रूपसपुर को मिली और उसी सूचना पर नाकेबंदी कर दी गई. बच्चे और अपहरण में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है.”
मिली जानकारी के अनुसार छात्र खेल रहा था. खेलने के दौरान छात्र ने बदमाशों की गाड़ी पर पत्थर चला दी. इससे गुस्साए अपराधियों ने छात्र को अगवा कर गाड़ी में लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि छात्र को अपहरणकर्ताओं ने जैसे ही गाड़ी में उठाया, उसके परिजनों ने देख लिया. जिसके बाद इस घटना की सुचना पुलिस को दी. सुचना मिलते ही मनु महाराज एक्शन में आ गए. जानकारी के अनुसार लगभग आधे घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया गया. इसके बाद पुलिस दबिश के कारण ही बच्चे की बरामदगी की जा सकी. जिसके बाद एसएसपी मनु महाराज भी सगुना मोड़ पहुंचे और बच्चे के सकुशल बरामदगी के लिए अपनी टीम को बधाई दी.
यह भी पढ़ें – तेजस्वी के खिलाफ मंत्री सुरेश शर्मा ने मानहानि मामले में कोर्ट में दर्ज कराया बयान
Comments are closed.