City Post Live
NEWS 24x7

हाजीपुर का केला बना पेट की बीमारी के लिए रामवाण, बढ़ गई है डिमांड .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :लीवर का ईलाज केला से भी हो सकता है.खबर के अनुसार हाजीपुर के कोठिया केला को लीवर की बीमारी के लिए वरदान माना जा रहा है.इस केला के सेवन से पेट की बीमारी दूर हो जाती है.लोगों का दावा है कि पेट की गंभीर समस्या से लेकर फैटी लीवर के इलाज में यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए भी लोग कोठिया केला खा रहे हैं. देश में प्रसिद्ध चिनिया केले की जगह अब कोठिया केला ले रहा है. केले की खेती करने वाले किसानों की मानें तो हाल के दिनों में कोठिया केले की डिमांड 80 प्रतिशत तक बढ़ी है. यही कारण है कि अब किसान चिनिया की जगह कोठिया केले की खेती को तरजीह दे रहे हैं.

कोठिया केला हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में अधिक होता है.किसानों के अनुसार चिनिया केला की जगह कोठिया केला की डिमांड बढ़ी है, इस कारण से हाजीपुर के किसान अब चिनिया की जगह कोठिया केला की खेती कर रहे हैं. लोगों की डिमांड को देखते हुए दुकानदार भी उसे ही ज्यादा बेच रहे हैं.किसानों के अनुसार इसी केले की पूजा होती है और इसी से ही पेट का ईलाज भी होता है.पटना से लेकर राज्य के अन्य जिलों में पेट की दवा के रूप में इसी केले का इस्तेमाल किया जाता है.

पेट और लीवर की बीमारी के साथ साथ यह पेट में पकड़ने वाले कीड़ों पर भी अच्छा काम करता है. इस बार बारिश के कारण केले की खेती भी प्रभावित हुई है. बारिश नहीं होने के कारण पानी देना पड़ा है. बारिश के पानी से खेती में तेजी आती है, लेकिन इस बार सूखा के कारण समस्या हो गई. अगर खाद और पानी समय से कोठिया केले को दिया जाए तो जब तक सांस होगा केला कभी खत्म नहीं होगा. बिहार में केले की खेती की डिमांड है और इसमें कोठि

या केला अब बहुत अधिक उगाया जा रहा है/ बारिश अगर ठीक से हुई होती तो इस बार केले की पैदावर भी काफी अच्छी होगी.
डॉक्टररों के अनुसार कोठिया केला इसलिए फायदेमंद होता है क्यों कि यह कच्चा खाने में भी मीठा होता है. मीठापन की मात्रा अधिक होती है. इसके साथ ही इसमें गूदा अधिक होता है जिससे फाइबर की मात्रा भी काफी अधिक हो जाती है. फाइबर पेट और लीवर के लिए काफी फायदेमंद होता है. फाइबर सेहत के लिए हमेशा फायदेमंद होता है. केले में आयरन की मात्रा भी अधिक होती है. प्रचूर मात्रा में आयरन होने से अगर इसका नियमित उपयोग किया जाए तो शरीर में कभी खून की कमी नहीं होगी. लीवर को फाइबर ठीक करेगा और पेट को भी इससे मदद मिलेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.