City Post Live
NEWS 24x7

शरद यादव का हमला, “हमेशा हिंदी भाषियों को सुरक्षा देने में विफल रही है गुजरात सरकार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

शरद यादव का हमला, “हमेशा हिंदी भाषियों को सुरक्षा देने में विफल रही है गुजरात सरकार

सिटी पोस्ट लाइव (मोनालिसा ): गुजरात के साबरकांठा जिले में एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद यूपी-बिहार के लोगों को निशाना बनाए जाने का मामला काफी तूल  पकड़ने लगा है. बीजेपी हमले का आरोप कांग्रेस पर लगाकर तो कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल हमले के लिए गुजरात सरकार को जिम्मेवार ठहरा कर अपने पक्ष में बिहारियों के ध्रुवीकरण में जुटी है.  इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर दिख रही. बीजेपी कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर स्थानीय लोगों को यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ उकसाने का आरोप लगा रही है. वहीं कांग्रेस ने इसका ठीकरा राज्य की बीजेपी सरकार पर फोड़ा है.

इस हमले के बाद से जारी पलायन के बीच शरद यादव का एक बड़ा बयान आया है. समाजवादी नेता शरद यादव ने गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. शरद यादव ने कहा कि गुजरात सरकार इस देश के नागरिकों को विशेष रूप से हिंदी भाषी राज्यों के नागरिकों को अपने राज्य में सुरक्षा देने में विफल रही है, अतः इस सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के श्रमिक वहां से पलायन करने पर विवश हैं. वो भी ऐसे श्रमिक जो बीते कई वर्षों से गुजरात राज्य के लोगों को अपनी सेवाएं देते आ रहे थे.

हैरानी की बात यह है कि केंद्र और राज्य दोनों ही जगह बीजेपी की सरकारें हैं, फिर भी वह अन्य राज्यों के श्रमिकों को सुरक्षा देने में असमर्थ है. गुजरात राज्य में सत्तारूढ़ दल का यह इतिहास रहा है कि वह दलितों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करने में सक्षम नहीं रही है.उन्होंने कहा कि राज्य के प्रवासी श्रमिकों के वर्तमान पलायन से पता चलता है कि बीजेपी सरकार गरीब और समाज के वंचित तबके के लोगों के लिए नहीं है.

शरद यादव ने कहा है कि  यह और कुछ नहीं बल्कि देश के भीतर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने और समाज को विभाजित करने का प्रयास है.यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक है. शरद यादव ने सभी प्रवासी श्रमिकों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.