City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना को लेकर होली और शब-ए-बरात से सम्बंधित गाइडलाइन जारी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार (Bihar Government) ने कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए  (Holi) एवं शब-ए-बरात त्यौहारों को लेकर शनिवार को एक गाईडलाइन जरी किया है. होली एवं शब-ए-बरात में  भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया है.गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि होली की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले होलिका दहन के अवसर पर न्यूनतम संख्या में लोग एकत्रित हों. यही नहीं, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.अगले सोमवार को आने वाले होली त्यौहार के दिन सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होकर किसी भी प्रकार की गतिविधि अथवा आयोजन की अनुमति नहीं होगी.

आदेश में कहा गया है कि शब-ए-बरात के अवसर पर भी कम से कम लोग एक स्थान पर एकत्रित होंगे. साथ ही उनके लिए भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही कब्रिस्तान प्रबंधन समितियां भी अपने स्तर से कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के संबंध में पूर्ण एहतियात बरतें.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को होली एवं शब-ए-बरात की बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सभी लोग घर के अंदर ही होली का त्यौहार मनायें एवं इबादत करें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.