City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन का तैयार है सीटों के बटवारे का फार्मूला, जानिए किसको कितनी सीटें?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार महागठबंधन में इस बार के विधानसभा चुनाव में कितने दल होंगे,तस्वीर अभीतक साफ़ नहीं हो पाई है. महागठबंधन के मुख्य दोनों दल RJD  और CONG  के नेताओं की अन्य सहयोगी दलों से वार्ता चल रही है. पिछले विधानसभा चुनाव (2015) में महागठबंधन में RJD-JDU और CONG  तीन दल थे. पर इस बार के चुनाव में RJD और कांग्रेस साथ कई दल हैं लेकिन आखिरी समय तक कौन कौन साथ रहेगा अभीतक तय नहीं हो पाया है.

RJD-CONG द्वारा NDA को सत्ता में आने से रोकने के लिए सभी छोटे दलों रासोलपा, वीआईपी, माले, सीपीआई और सीपीएम को साथ लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है. सैद्धांतिक तौर पर ये छोटे सभी दल एनडीए के विरोध में साथ आने को तैयार भी है.लेकिन सीटों की संख्या को लेकर पेंच फंसा हुआ है.सूत्रों के अनुसार RJD और CONG दोनों ने मिलकर ये तय कर लिया है कि वो दोनों मिलकर हर हालत में 195 सीटों पर चुनाव लड़ेगें.चुनाव बाद सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं आये इसे ध्यान में रखते हुए RJD 140 से 150 और CONG 45 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है.बाम दल, वीआइपी पार्टी और रालोसपा को बाकि बची 48 सीटों से ही कम चलाना होगा.

RJD और CONG  दोनों को भरोसा है कि सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए के लिए सहयोगी दल कम सीटों पर मान जायेगें. सहयोगी दलों के साथ वार्ता में शामिल RJD के एक बड़े नेता के साथ रालोसपा और माले को दो अंकों (10 से ज्यादा) में सीट देने की रणनीति है. वीआईपी और सीपीआई को आधी-आधी दर्जन सीटों के आसपास देने की कवायद की जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.