सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में नॉमिनेशन करने आए एक प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। औराई विधानसभा सीट के महागठबंधन उम्मीदवार आफताब आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना में नरेंद्र मोदी मोदी की सभा के दौरान हुए सीरीज ब्लास्ट के मामले में आफताब आलम को मुजफ्फरपुर से एनआईए ने गिरफ्तार किया था।
फरार होने के बाद भी भाकपा(माले) आफताब आलम नॉमिनेशन करने आए थे जहां मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस बीच आलम ने कहा है कि यह एक राजनीतिक साजिश है। गिरफ्तारी के बाद आफताब आलम को तत्काल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के एक अपराधिक मामले में आफताब आलम को पुलिस की तलाश थी।
बताया जा रहा है कि जिस केस में आफताब को गिरफ्तार किया गया है वह एक हत्याकांड के बाद हुए धरना-प्रदर्शन का मामला है। आलम ने बताया कि इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी। बता दें कि आफताब आलम को पूर्व में एनआईए ने भी गिरफ्तार किया था। आफताब आलम की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है और उनका ससुराल पाकिस्तान में है।
पटना में नरेंद्र मोदी मोदी की सभा के दौरान हुए सीरीज ब्लास्ट के मामले में आफताब आलम को मुजफ्फरपुर से एनआईए ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में वो बेल पर हैं। औराई विधानसभा सीट से महागठबंधन कोटे से भाकपा माले पार्टी से उन्होंने अपनी उम्मीदवारी का नामांकन भरा है।
औराई विधानसभा सीट पर वर्तमान में आरजेडी के डॉक्टर सुरेंद्र यादव विधायक हैं। आरजेडी के सीटिंग एमएलए का टिकट काटकर भाकपा माले आफताब आलम के लिए यह सीट खाली किया था। यह गिरफ्तारी महागठबंधन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।