City Post Live
NEWS 24x7

स्नातक छात्राओं को जल्द ही मिलेगी 50 हजार की प्रोत्साहन राशि, वित्तमंत्री को भेजा प्रस्ताव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार के द्वारा स्नातक कर रही छात्राओं के लिए फैसला लिया गया है. इस फैसले के मुताबिक, स्नातक की छात्राओं को 50-50 हजार रुपये दिए जायेंगे. इसके लिए बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्ताव वित्त मंत्री को दे दिया गया है, जिसपर मंजूरी आनी है. वित्तमंत्री द्वारा प्रस्ताव पर मंजूरी देने के बाद ही छात्राओं के बैंक अकाउंट में रुपये दिए जायेंगे.

यह बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर बिहार में फिर से उनकी सरकार बनी तो वे छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा. अब नीतीश कुमार अपने वादों को पूरा करने में लग चुके हैं और छात्राओं को रूपये देने की घोषणा की है.

अभी तह तो स्नातक छात्राओं को 25 हजार रुपये दिए जा रहे थे. लेकिन खबर के मुताबिक इस बार पिछली बार के मुकाबले सौ करोड़ रुपये की राशि अधिक बांटी जाएगी. वहीं लगभग 1.50 लाख छात्रों को यह लाभ मिल सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.