City Post Live
NEWS 24x7

अलग ही अंदाज में नीतीश सरकार के घोटाले गिना रहे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने घोटालों की लिस्ट गिना दी है और लिखा है - नीतीश चाचा अब भ्रष्टाचार से लड़ेंगे ?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: पिछले सप्ताह पार्टी स्थापना दिवस के बाद अचानक लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी राजनीतिक परिदृश्य से बाहर हो गए तो अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया. कहाँ गायब हो गए ? क्या कर रहे हैं ? लेकिन जब लौटे तो सबको पता चल गया कि वो गायब नहीं हुए थे बल्कि अपने सबसे बड़े विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान  की तैयारी में जुटे थे . अपने ट्विटर के जरिये वो पिछले दो  दिनों से नीतीश कुमार पर  ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. हमला करने का अंदाज भी काफी चुटीला और मजेदार है.

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1018348428072538112

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज  नीतीश सरकार के खिलाफ ट्विटर पर हल्ला बोला है. वह नीतीश सरकार में हुए घोटालों के बारे में अलग अंदाज में बता रहे हैं. कार्टून के माध्यम से घोटालों पर से पर्दा उठाने  का उनका यह तरीका उनके समर्थकों को खूब पसंद आ रहा है.आज तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. साथ ही कई घोटाले भी गिना दिए है. उन्होंने  तंज करते हुए लिखा है-“ अनेको घोटालों के सरताज व थीसिस चुराने वाले नीतीश चाचा अब भ्रष्टाचार से लड़ेंगे.” तेजस्वी ने घोटालों की लिस्ट पेश की है – सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, बाँध घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, स्टेडियम घोटाला, स्कूल निर्माण घोटाला, दवा घोटाला, जननी घोटाला, एस्टिमेट घोटाला, बीपीएससी घोटाला, टॉपर घोटाला, लेक्चरर घोटाला, पीएम आवास घोटाला.

उनके इस ट्विट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके समर्थक उनके चुटीले  हमले के इस अंदाज की खूब सराहना कर रहे हैं वहीं विरोधी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि कल ही तेजस्वी ने चूहों  को लेकर एक ट्विट किया था . इस ट्विट के साथ उन्होंने एक कार्टून भी पोस्ट किया था. उन्होंने तंज कसा था कि अब हर घोटाले के लिए नीतीश चाचा चूहों  को दोषी ठहराने लगे हैं. अब चूहे बिहार छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.