नियोजित शिक्षकों को नवम्बर में मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन
बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों के अक्टूबर माह का वेतन किया जारी,सभी जिलों के DPO के खाते में भेजी गई राशि.
नियोजित शिक्षकों को नवम्बर में मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार ने प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के अक्टूबर माह के वेतन के लिए राशि जारी कर दी है.बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत्त प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में सात अरब,89 करोड़,63 लाख 91 हजार रू जारी कर दिया है.बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक ने सभी जिलों के लिए अलग-अलग राशि बैंकों को भेज दी है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के के डीपीओ स्थापना के खाते में वेतन मद की राशि भेंज दी गई है.
अब जिला स्तरीय पदाधिकारियों को छठ पूजा से पहले शिक्षकों को वेतन देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.लेकिन सूत्रों के अनुसार अब नवबंर माह में हीं नियोजित शिक्षकों को वेतन मिल पायेगा. जाहिर है दिवाली की तरह ही शिक्षकों को छठ पूजा में भी कड़की का सामना करना पड़ेगा.
Comments are closed.