City Post Live
NEWS 24x7

जल-जमाव पीड़ितों को मिल सकता है मुवावजा, सरकार कर रही है विचार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जल-जमाव पीड़ितों को मिल सकता है मुवावजा, सरकार कर रही है विचार

सिटी पोस्ट लाइव ; जल जमाव का दंश झेल रहे बिहार की राजधानी पटना समेत पुरे राज्य की जनता के लिए एक अच्छी खबर है.बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मनेश्वर के अनुसार जल-जमाव और बाढ़ से हुई क्षति का आकलन विभाग कर रहा है.मंत्री ने कहा कि आकलन के बाद सरकार ये तय करेगी कि जल जमाव और बाढ़ पीड़ितों को क्या सहायता देनी है.

गौरतलब है कि जल जमाव से राजधानी समेत पुरे सूबे में हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी पटना के कई ईलाके अभी भी जल जमाव का दंश झेल रहे हैं. दस से पंद्रह दिनों तक जल जमाव रहने की वजह से करोड़ों की क्षति हुई है.बीएड, सोफे, कुर्सी और सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे फ्रीज़,टीवी बर्बाद हो चुके हैं.कई घरों में शादियों की तैयारी चल रही थी. सारा सामान जल जमाव में डूब गया.सैकड़ों दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और अस्पताल जल जमाव में डूब गए. सैकड़ों करोड़ की सम्पति नष्ट हो गई. हजारों कारें ख़राब हो गई हैं.

गौरतलब है कि सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाताओं के जरिये जल जमाव का संकट झेल रहे लोगों ने मुवावजा की मांग की थी. लोगों का कहना था कि जल जमाव में उनका घर-बार सबकुछ बर्बाद हो चूका है.लाखों की सम्पति उनकी बर्बाद हो चुकी है, ऐसे में वगैर मुवावजा के उनकी जिन्दगी दुबारा पटरी पर नहीं आ सकती. अब राज्य सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.