सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा का नया सत्र शुरू हो चूका है. वहीं सभी नेता इसे लेकर काफी उत्साहित और जोश में दिख रहे हैं. एक तरफ नीतीश कुमार ने बजट सत्र की अपने स्तर से तैयारी कर चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार को सत्र के दौरान घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. वहीं अब राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण शुरू हो चूका है.
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखना सरकार की पहली प्राथमिकता बताया है. बता दें कि, बिहार में अपराध आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चूका है और इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के ऊपर भी चर्चा की और कहा कि, केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है.
वहीं उन्होंने बिहार में सरकार युवाओं और छात्रों के लिए प्रयासरत है, इस बात को भी सबके सामने रखा. साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिले में युवाओं के लिए मेगा स्किल सेंटर खोलने की भी बात कही. मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना और छात्राओं को 50 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद की जाएगी. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की भी तैयारी की जा रही है.
Comments are closed.