City Post Live
NEWS 24x7

ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 5 लाख तक का खर्च करेगी सरकार, जानें अन्य तैयारियां

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना महामारी का खौफ अब तक नहीं गया वहीं, अब ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. अब लोगों को ब्लैक फंगस का खौफ सता रहा है. वहीं, अब इसे लेकर सरकार ने अपनी कमर कस ली है. दरअसल, बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस से जूझ रहे मरीजों के लिए करीब 5 लाख तक के खर्च करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं देने की भी तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार को राजधानी में ब्लैक फंगस के 19 नए मरीज मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, ब्लैक फंगस संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण IGIMS के 100 बेड और एम्स के 75 बेड का फंगस वार्ड अब मरीजों से पूरी तरह से भर गया है. बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों को मुफ्त दवा दी जा रही है. ब्लैक फंगस से बचाव की दवा एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की अब तक लगभग 14 हजार वायल राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध करायी गयी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग दवाओं उपलब्धता पर भी नजर रख रही है.

बता दें कि, बिहार में कोरोना के तीसरी लहर की भी लगातार चर्चा हो रही है. वहीं, तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है. इस मामले में भी मंगल पांडेय का कहना है कि, राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत जिला अस्पतालों में व्यवस्थाएं की जा रही है. ब्लैक फंगस के भी इलाज के लिए मरीजों के परिजाओं को काफी खर्च उठाना पड़ रहा था. वहीं, सरकार के इस कदम से उन्हें काफी सहायता मिलेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.