सरकार के खजाने को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी: मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड का खजाना खाली या नहीं, इसे लेकर राज्य सरकार बहुत ही श्वेत पत्र जारी करेगी। विधानसभा से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सदन में व्यवस्था के तहत द्वितीय अनुपूरक बजट पेष किया गया। उन्होंने कहा कि खजाना खाली है या नहीं,इसे लेकर सरकार जल्द हीष्वेत पत्र जारी करेगी। उन्होंने पक्ष-विपक्ष द्वारा सर्वसम्मति से रवींद्रनाथ महतो को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।
नयी सरकार विकास कार्यां को आगे बढ़ाये-नीरा यादव
विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि जिस तरह उनकी सरकार ने पांच वर्षां में राज्य के सर्वांगीण विकास का काम किया है, नयी सरकार को षुभकामनां है, पिछली सरकार की तरह काम करें, हर क्षेत्र में विकास के नये आयम स्थापित होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने रांची को एजुकेशन हब बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं छोड़ा था, नयी सरकार ने चहुमुखी विकास किया था इसी को यह सरकार आगे ले जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिना पक्ष विपक्ष का ध्यान रखें जनहित का कार्य करें यह लोकतंत्र की खूबसूरती है ।उन्होंने कहां कि वे मीडिया के माध्यम से ा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक यह बात पहुंचाना चाहते हैं कि रांची में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे जो गरीब जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है सरकार कोई जगह देकर टेंट लगाकर उन्हें कंबल मुहैया कराएं।
नयी सरकार से काफी उम्मीदें-बंधु तिर्की
झारखंड विकास मोर्चा विधायक बंधु तिर्की ने कहा नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं , लोगों को उम्मीद है कि सरकार बेहतर करके दिखाएगी । इस मौके पर आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा जो राज्य के खजाने की स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में पूर्ण बजट पेश करना चाहिए था ।
भाजपा सरकार की तरह 16 नहीं, 5वर्षां में काम होगा-सत्यानंद भोक्ता
राजद विधायक और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में दर्शाया है गरीबों का विकास कैसे होगा , 2020 में झारखंड का विकास कैसे होगा । इस पर सरकार काम करेगी और सारा एजेंडा तय कर लिया गया है, जो भी मूलभूत समस्या है , किसान और मजदूरों की परेषानियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार भाजपा सरकार की तरह 16 वर्ष का समय नहीं लेगी ख्यह सारे काम 5 वर्ष में हो जाएंगे ।उन्होंने कहा कि कहा यह झारखंड है यहां धन की कमी नहीं है यहां बस काम करने की मन की कमी है।
Comments are closed.