2024 से पहले बिहार में गिरेगी सरकार: पारस .
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा- चिराग CM तो नीतीश PM बनने का देख रहे हैं सपना.
सिटी पोस्ट लाइव :राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने भतीजे चिराग पासवान पर निशाना साधा है.उन्होंने दोनों पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि डेढ़ महीने पहले बिहार में NDA की सरकार थी. लेकिन पाला बदलने के बाद NDA छोड़कर नीतीश कुमार राजद की गोद में चले गए.नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि ये प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. ठीक उसी तरह जैसे चिराग पासवान बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा था. आज उसका क्या हाल है?
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 2024 से पहले ही महागठबंधन की सरकार ध्वस्त हो जाएगी. 2025 में बिहार में NDA की सरकार बनेगी.रविवार को राष्ट्रीय लोजपा की एक मीटिंग में केंद्रीय मंत्री समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद थे. इस मीटिंग के बाद ही पत्रकारों से बातचीत में पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए जनता ने NDA को वोट दिया था. लेकिन, कुछ लोग (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर) उसके गोद में चले गए जिनके शासन को कोसा जाता था. जिनके शासनकाल को जंगल राज कहा जाता था.उन्होंने कहा कि केंद्र में बड़ी ताकत के साथ हमारी सरकार है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है. ठिक उसी तरह जैसे हमारे भतीजे चिराग पासवान बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा करते थे.
Comments are closed.