रिश्वत लेते पकड़ा गया सरकारी अफसर, निगरानी की टीम ने किया खुलासा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: पटना के आई विजिलेंस की टीम ने बघहा के सरकारी अफसर को रंगे हाथ घुस लेते पकड़ा. यह मामला  रामनगर पंचायत की है. निगरानी की टीम ने रामनगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को अपने गिरफ्त में ले लिया है. वहीं उनके ऊपर कार्यवाही निगरानी टीम के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया है.

खबर की माने तो, डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह का कहना है कि, कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद की योजनाओं में कमीशन के रूप में 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है. निगरानी की टीम ने जितेन्द्र कुमार सिन्हा को अपने गिरफ्त में ले लिया है. वहीं अभी इस मामले में पूछताछ जारी है.

Share This Article