City Post Live
NEWS 24x7

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से सकते में सरकार, अब शिक्षा मंत्री बोले-‘हम बातचीत को तैयार’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से सकते में सरकार, अब शिक्षा मंत्री बोले-‘हम बातचीत को तैयार’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के तकरीबन साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक ‘समान काम’ समान वेतन’ की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं। सड़क पर उतरते रहे हैं। चुनावी साल में बिहार के नियोजित शिक्षकों का आंदोलन चुनावी मुद्दा भी है। जिस सरकार के खिलाफ ये आंदोलन कर रहे हैं उस सरकार में साझीदार लोजपा के के सुप्रीमो चिराग पासवान नियोजित शिक्षकों के साथ खड़े होने का एलान कर चुके हैं। नियोजित शिक्षकों के आंदोलन और हड़ताल को लेकर सरकार सकते में है और अब बिहार के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है।

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि सरकार नियोजित शिक्षकों से बातचीत के लिए तैयार हैं। नियोजित शिक्षकों की हड़ताल की वजह से बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन पर असर पड़ सकता है. जिसको देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कॉपी मूल्यांकन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही है.

उन्होंने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों से सकारात्मक वार्ता को लेकर तैयार है.बिहार के नियोजित शिक्षक वेतनमान को लेकर अपनी मांगों पर पिछले आठ दिनों से हड़ताल कर रहे हैं और इसी कड़ी में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षकों ने आगामी 25 फरवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है. ऐसे में बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.