सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार का बजट पेश होने वाला है, जिसको लेकर विपक्ष पूरे जोश में दिख रही है. वहीं सरकार विपक्ष के एक के बाद एक सवालों के बीच घिरते जा रही है. विपक्ष ने कई अहम मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगा है. बजट पेश होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया तो वहीं AIMIM के विधायकों ने पूर्णिया को बिहार की दूसरी राजधानी बनाने की मांग कर दी है.
इसके साथ ही राजद भी विधानसभा के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिखी. वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का अनोखा अंदाज भी देखने को मिला. तेजस्वी यादव ने सरकार को शिक्षा व्यवस्था को लेकर घेरा. बिहार में जारी बोर्ड की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर सवाल करते हुए जावाब मांगा. वहीं राजद के नेता ने सदन में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को बर्खास्त करने की भी मांग की.
वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने सदन के बाहर जबरदस्त नारेबाजी की. नेताओं ने कोरोना जांच में फर्जीवाड़े की जांच की भी मांग की. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दामों को लेकर उसे कम करने की मांग की. साथ ही राजद द्वारा बंद पड़े चीनी मिल और नए चीनी मिल खोलने को लेकर भी सवाल खड़े किये गए हैं.