गुस्से में शॉटगन-‘महागठबंधन से डर गयी है सरकार, मेरे उड़नखटोले को नहीं उड़ने दे रही’
सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस नेता और पटना साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुध्न सिन्हा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की बढ़ती ताकत को देखकर सरकार हताश और निराश हो गयी है इसलिए उनके चुनावी अभियान को बाधित करने की कोशिश होती है। उन्होंने ट्वीट किया है और लिखा है कि-‘मैं कल तकनीकी कारणों की वजह से आप सभी सिवान वासियों के बीच उपस्थित नही हो पाया। मेरे हेलिकॉप्टर की उड़ान में विलंब किया गया। यह मौजूदा सरकार की हताशा एवम डर को दर्शाता है जो महागठबंधन की एकता से बौखलाये हुए हैं। मैं आप सभी का क्षमा प्रार्थी हूँ और आप सभी से वायदा करता हूँ चुनावी प्रकिया पूरी होने के बाद जल्द ही आप सभी का आशीर्वाद लेने आऊँगा।
मैं कल तकनीकी कारणों की वजह से आप सभी सिवान वासियों के बीच उपस्थित नही हो पाया। मेरे हेलिकॉप्टर की उड़ान में विलंब किया गया। यह मौजूदा सरकार की हताशा एवम डर को दर्शाता है जो महागठबंधन की एकता से बौखलाये हुए हैं। मैं आप सभी का क्षमा प्रार्थी हूँ और आप सभी से वायदा करता हूँ चुनावी
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 11, 2019
आप सभी से निवेदन करता हूँ कि 12 तारीख को सुबह सुबह अपने घर से निकल कर अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें द्य जय हिंद, जय बिहार, जय महागठबंधन।’ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी पटना में शनिवार को रोड शो करेंगे. वे पटना साहिब सीट से बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लिए वोट की अपील भी करेंगे. लगभग दो किलोमीटर लंबा यह रोड शो उन इलाकों में होगा जहां पटना साहिब संसदीय सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू का पुराना नाता है.
Comments are closed.