City Post Live
NEWS 24x7

सरकारी कर्मचारियों को नवंबर माह के वेतन पर आफत, जानें कितनी होगी देरी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : इस बार सरकारी कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। इंतजार कोई ज्यादा लंबा तो नहीं होगा लेकिन आज हो रही बैंकों की हड़ताल और फिर छुट्टी की वजह से कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन पर असर पड़ेगा।

नवंबर माह का वेतन और पेंशन कर्मचारियों को अब 30 नवंबर की जगह 1 दिसंबर को मिलेगा। इस महीने बैंक अब केवल शुक्रवार 27 नवंबर को खुलेगा। 26 नवंबर को ट्रेड यूनियन के आह्वान पर कई बैंक यूनियनों के शामिल होने के कारण ज्यादातर बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी और कामकाज प्रभावित होंगे।

28 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में बंदी रहेगी। 29 नवंबर को रविवार होने के कारण और 30 नवंबर (सोमवार) को गुरुनानक जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में सामान्य कामकाज 27 नवंबर के बाद 1 दिसंबर से होगा। 30 नवंबर को जिन कार्यालयों से वेतन और पेंशन बैंकों के माध्यम से निर्गत होता है अब उन कर्मचारियों व पेंशनरों को नवंबर महीने का वेतन व पेंशन एक दिसंबर को मिलेगा।

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आज आयोजित एक दिवसीय हड़ताल का असर राजधानी के बैंक, बीएसएनएल, आयकर कार्यालय सहित अन्य केंद्र सरकार के कार्यालयों के कामकाज पर पड़ेगा। हड़ताल में स्टेट बैंक और प्राइवेट बैंकों की शाखाओं को छोड़कर तमाम व्यावसायिक बैंक, ग्रामीण बैंक और कोऑपरेटिव बैंकों के ज्यादातर कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।

हड़ताल में बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने, बैंकों में जमा राशि पर ब्याज बढ़ाने, कॉरपोरेट घरानों से एनपीए ऋण की वसूली, आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध, पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करना आदि प्रमुख मांगें शामिल हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.