रांची : श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा ने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
दोनों नेताओं ने सोमवार को कहा कि रुपेश पाण्डेय हत्याकांड को राज्य सरकार बल पूर्वक और कानून का भय दिखाकर इसे दबाना चाहती है। रुपेश हत्याकांड के बाद पूरा देश रुपेश को न्याय दिलाने के लिए अन्दोलित है। राज्य की सभी धार्मिक, सामाजिक संगठन रुपेश के परिवार के साथ खड़ा है। लेकिन राज्य सरकार की दोहरी नीति उनके चाल चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा रुपेश के परिवार से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। सरकार भी सिर्फ खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ चुकी है, जिससे हिंदू समाज में काफी आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि भोजपुरी एवं मागही भाषा के खिलाफ पूरे राज्यभर में आंदोलन हुआ। उस समय किसी को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नजर नहीं आया। उस आंदोलन को ना तो प्रशासन ने रोका और ना ही सरकार ने। लेकिन रुपेश हत्याकांड पर प्रदर्शन करने वाले को प्रशासन कोविड के नियमों का हवाला देकर रोक रही है।
Comments are closed.