City Post Live
NEWS 24x7

बराबर वोट मिले पर उछाला गया सिक्का, टॉस जीतकर वार्ड सदस्य बन गई मुखिया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है. लगातार चुनाव हो रहे हैं और नतीजे सामने आ रहे हैं. लेकिन बक्सर जिले से पंचायत चुनाव से जुडी एक बड़ी खबर आई है. खबर के अनुसार बक्सर के डुमरांव प्रखंड में रविवार शाम तीसरे चरण की मतगणना के दौरान दो प्रत्याशियों को बराबर बराबर वोट मिल गये. अधिकारी फेर में फंस गये. हार जीत का फैसला करने में उनके पसीने छूट गए. दोबारा मतगणना भी हुई और फिर से दोनों को मिले वोटों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया. अधिकारियों ने सिक्का उछाल कर जीत और हार का निर्णय देना पड़ा.

मामला डुमरांव प्रखंड की सोंवा पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य पद के मतगणना से जुड़ा है. इस दौरान सोनम ने हेड चुन जीत हासिल की. दरअसल, काउंटिंग के दौरान सोनम कुमारी व ज्योति देवी के मत 131 प्राप्त हुए थे. री-काउंटिंग हुई, मतों में अंतर नहीं रहा. ऐसे में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बीच का रास्ता अपनाया गया. सिक्का उछाला गया और सोनम ने जीत हासिल कर ली.

गौरतलब है कि बक्सर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की मतगणना समय से शुरू हो गई थी. इस दौरान सभी प्रत्याशियों के परिणाम भी समय से घोषित हो गए. सभी ने अपना-अपना प्रमाण पत्र लेकर जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था, लेकिन इस दौरान रविवार शाम एक महिला प्रत्याशी का चुनाव परिणाम बराबरी पर अटक गया. पुनर्मतगणना के बाद भी जब फैसला नहीं आया तो जीत-हार का फैसला करने के लिए अधिकारियों ने टॉस करने का फैसला लिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.