City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंज : स्कूली छात्रा समेत 8 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन को किया गया अलर्ट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में कोरोना के केस कम होने के बाद बिहार सरकार द्वारा काफी कुछ सामान्य कर दिया गया है. हालांकि, सरकार लगातार लोगों से अभी भी एहतियात बरतने की अपील कर रही है. लेकिन, इस बीच लगातार कोरोना की तीसरी लहर की भी चर्चाएं हो रही है. वहीं, अब गोपालगंज जिले से खबर सामने आ रही है जहां, स्कूली छात्रा समेत 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक साथ इतने सारे पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.

बता दें कि, संक्रमण के थमने के बाद बच्चों के स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, अनलॉक 7 में छोटे बच्चों के स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी खोल देने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन, इस बीच कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है, जहां 7 डॉक्टरों को तैनात किया गया है. खबर की माने तो, कोविड-19 मरीजों में 5 लोग सदर अनुमंडल के हैं तो वहीं, 3 मरीज हथुआ अनुमंडल के उचकागांव प्रखंड के हैं.

बता दें कि, 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, दो मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावे गोपालगंज जिले में कैदियों की भी आरटीपीसीआर जांच करायी गयी है. फिलहाल, जिला प्रशासन के लिए अलर्ट मोड जारी कर दिया आज्ञा है. बता दें कि, सरकार द्वारा इस बार दुर्गापूजा को लेकर भी काफी छूट दी गयी है. लेकिन, लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से अब एहतियात बरतने की ज्यादा आवश्यकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.