City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के कुछ हिस्‍सों में अच्‍छी बारिश, लेकिन पटना में बढ़ेगी उमस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है लेकिन पटना में बारिश की संभावना कम है.पटना में भीषण उमस रहेगा. अगले 48 घंटे के दौरान राज्‍य के कई इलाके में भारी बारिश, मेघ गर्जन का अनुमान है. राज्‍य के उत्‍तर पश्चिम इलाके से एक ट्रफ लाइन के गुजरने से चक्रवाती सिस्‍टम बना हुआ है. राज्‍य के उत्‍तर पश्चिमी भागों में अच्‍छी और शेष में मध्‍यम बारिश का अनुमान है. एक सप्‍ताह तक दक्षिणी पूर्वी आर्द्र हवा आती रहेगी. वायुमंडल के निचले स्‍तर पर नमी के कारण उमस और गर्मी बढ़ सकती है. तापमान में बढ़ोतरी होने पर आंधी बारिश की संभावना रहेगी.

मौसम केंद्र पटना के अनुसार उत्‍तर पश्चिम, उत्‍तर मध्‍य, उत्‍तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्‍य बिहार के कई जगहों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ अच्‍छी बारिश होने की संभावना है. राजधानी समेत अन्‍य जगहों पर अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने, मेघ गर्जन बिजली चमकने के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि लगातार हुई बारिश से नदियां उफान पर हैं.अब राज्‍य में बारिश में कमी आने और उमस बढ़ने की संभावना बढ़ गई है.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वायुमंडल में निचले स्‍तर पर नमी कायम है. अधिक नमी और तापमान के कारण उमस ज्‍यादा परेशान करेगा. हालांकि इस दौरान कभी-कभार बारिश भी हो सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्‍तर पश्चिमी बिहार और यूपी से सटे इलाके से चक्रवाती हवा दक्षिण पूर्वी यूपी की ओर फैल गया है. ट्रफलाइन दक्षिण-पश्चिम बिहार से झारखंड के रास्‍ते छत्‍तीसगढ़ तक बनी हुई है. इस कारण हिमालय की तराई और पूर्वी बिहार में बारिश हो सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.