एनडीए में फिर बढ़ा बवाल-‘बिहार में एनआरसी पर गिरिराज सिंह की नसीहत-‘वोट के चश्मे से न देखें’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एनडीए के अंदरखाने जो आग सुलगी है वो ठंडी पड़ती नजर नहीं आती। समय के साथ उस आग की तपिश बढ़ रही है और अंदेशा दे रही है कि इस आग में जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती झुलस जाएगी। बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान से शुरू हुआ हालिया बवाल अब और बढ़ गया है।
NRC की बात देश के चश्मे से देखें वोट के चश्मे से नहीं।
बिहार में NRC की मांग मैं नहीं परिस्थितियां कर रही है,सीमावर्ती जिलों में जनसंख्या वृद्धि /डेमोग्राफिक बदलाव बहुत तेजी से हों रहा है।
हमें दर्द है क्यूँकि 80 के दशक में बांग्लादेशियों को भगाने के लिए हम ने लाठियां खाई थी। pic.twitter.com/ZVQdLpjE31— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 16, 2019
बिहार में एनआरसी का विरोध करने वाली जेडीयू को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नसीहत दी है कि वो वोट के चश्मे से इसे न देखें। गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया और लिखा है कि-‘एनआरसी की बात देश के चश्मे से देखें वोट के चश्मे से नहीं। बिहार में एनआरसी की मांग मैं नहीं परिस्थितियां कर रही है, सीमावर्ती जिलों में जनसंख्या वृद्धि डेमोग्राफिक बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है। हमें दर्द है क्यूंकि 80 के दशक में बांग्लादेशियों को भगाने के लिए हमने लाठियां खायी थीा’ गिरिराज सिंह के इस ताजा बयान से एनडीए में बवाल और जेडीयू बीजेपी के बीच तल्खी और बढ़ने के आसार है क्योंकि बीजेपी की सहयोगी जेडीयू बिहार में एनआरसी का विरोध कर रही है।
Comments are closed.