City Post Live
NEWS 24x7

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बोले गिरिराज सिंह, कहा-“शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाऐगी”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। हिन्दुस्तान इस हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता है. हमले में शहीद हुए परिवारों में न सिर्फ शोक का माहौल है बल्कि आतंकी हमले के खिलाफ और पाकिस्तान के खिलाफ कितना रोष है उसकी वानगी देखने को मिली. वहीँ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि -“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है. साथ ही भारतीय सेना को भी बदला लेने के लिए खुली छूट दे दी गई है. जल्द ही इस आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा.” इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पाकिस्तान और दुश्मनों को इस तरह का जबाब दिया है.

इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने सेना को गुंडा कहने वालों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि -“मुझे बहुत दुख है कि सेना को गुंडा कहने वाले लोगों का जुबान आज बंद है.” उन्होंने कहा कि -“कल तक जो सेना को गुंडा और गालियां देते थे. आतंकवाद और उग्रवाद को गले लगाते थे. वे लोग आज भी चुप हैं. ऐसे में मुझें बहुत दुख हो रहा है.” वहीं, गिरिराज सिंह ने बिना नाम लिए नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कल पाकिस्तान में जाकर वहां के लोगों को गले लगाया करते थे, वे आज भी पाकिस्तान की सराहना कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अब समय बीत चुका है. आज देश गुस्से में है. ऐसे में मेरा पूरा विश्वास है ये गुस्सा और शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाऐगी.

बता दें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में 42 जवानों की शहादत से पूरे बिहार के लोग गुस्से में हैं. नेता, अधिकारी से लेकर आम लोग, बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान सभी इसका बदला चाहते हैं. मुजफ्फरपुर के एक मुस्लिम संगठन ‘हक ए हिंदुस्तान कमेटी’ के संयोजक तमन्ना हाशमी ने इसी क्रम में ऐलान किया है कि आतंकी अजहर मसूद और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का सिर कलम करके लाने वाले शख्स को संगठन 50 करोड़ का इनाम देगा. कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. कमेटी ने मसूद और इमरान खान की तस्वीरों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और दोनों के ऊपर जूते बरसाए. बाद में पाक झंडा के साथ दोनों के पुतलेनुमा सिर को आग के हवाले कर दिया. सभी का कहना है कि भारत सरकार इस हमले का करारा जबाब दे.

यह भी पढ़ें – बिहार सरकार आतंकी हमले में शहीद हुए संजय और रतन के परिवारवालों को देगी 36 -36 लाख की सहायता राशि

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.