राजनीति में हिंसा की आवश्यकता नहीं, कहीं जनता उन्हें ही अलविदा न कह दे : गिरिराज
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसपर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि राजनीति में हिंसा की आवश्यकता नहीं है. कहीं जनता राजनीति से उन्हें ही अलविदा न कह दे.
बता दें बीते 16 जनवरी को मीसा भारती ने बिक्रम प्रखंड में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव का हाथ काटने की बात कही थी. मीसा के इस बयान का वीडियो काफी वायरल हुआ था. मीसा भारती ने राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि जिस दिन रामकृपाल, सुशील मोदी की किताब लेकर हाथ में खड़े हुए थे, उस दिन मेरी अंदर से इच्छा हुई थी कि उसी गंडासे से उनका हाथ काट दूं, जिससे कभी वो जानवरों के लिए चारा काटा करते थे.
गिरिराज सिंह के पहले रामकृपाल यादव ने भी इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि लोकतंत्र में इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा बयान जनता का सेवक नहीं दे सकता बल्कि कोई शासक ही दे सकता है. उन्होंने कहा कि मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ और आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मेरे पिताजी दूध बेचते थे, कुट्टी काटते थे, लेकिन मुझे इस बात का गुमान है. जब तक राजनीतिक-समाजिक जीवन में तब तक मेरा हाथ गरीबों की सेवा के लिए उठेगा.
Comments are closed.